BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराने में हो रही परेशानी, भारी भीड़ में घंटों कर रहे मशक्कत

BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराने में हो रही परेशानी, भारी भीड़ में घंटों कर रहे मशक्कत

GAYA: BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया है। जिसके बाद बीपीएससी द्वारा जारी आदेश के बाद जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में बीएससी शिक्षक अभ्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है। इस दौरान अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल, मामला गया का है। जहां शनिवार को जिला निबंधन और परामर्श केंद्र में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखने को मिला है। बीते 20 अक्टूबर से काउंसलिंग की शुरुआत हुईं है जो 28 अक्टूबर तक की जाएगी। 

इस नियुक्ति के तहत वर्ग एक से लेकर पांच तक की शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। शनिवार को नियुक्ति के दौरान कई अभ्यर्थियों ने बताया कि हमलोग सुबह से कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है लेकिन कतार के बाहर से कुछ अभ्यर्थियों को प्रवेश दी जा रही थी। 

अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि इस नियुक्ति केंद्र पर महिला सुरक्षा बल की संख्या नहीं रहने के कारण काफी समस्या हो रही है। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी की गला में चोट लग गई थी और अभ्यर्थी रो रही थी। बताया जा रहा कि नियुक्ति केंद्र में पानी पीने तक का व्यवस्था नहीं है।

Editor's Picks