Loksabha Election 2024 : दरभंगा से अबतक नौ बार जीते ब्राह्मण, लालू ने मुस्लिम के बाद इस बार यादव पर लगाया दाँव, अब किसका पलड़ा है भारी
DARBHANGA : बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में कल यानी 13 मई को मतदान होना है। इस लोकसभा क्षेत्र से कुल आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17, 74,656 मतदाता करेंगे। जिसमे पुरुष की संख्या 9,33,122 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8,41,499 तथा 35 उभयलिंगी मतदाता हैं। वही 18 से 19 आयु वर्ग के पहली बार अपने मत का उपयोग करने वाले मतदाताओं में संख्या 25 हजार 385 है। जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर खड़े 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 63 हजार 593 है।
दरभंगा लोकसभा सीट पर भाजपा के वर्तमान सांसद गोपालजी ठाकुर और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता ललित यादव के बीच आमने सामने का मुकाबला होने जा रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए गोपालजी ठाकुर ने 2,67,979 मतों से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को पराजित किया था। दरभंगा लोकसभा के जाति राजनीतिक समीकरण को समझे तो यहां सबसे अधिक वोट ब्राह्मण का करीब साढे चार लाख वोट है। दरभंगा एकमात्र लोकसभा सीट है। जिसे ब्राह्मण जाति का गढ़ कहा जाता है। इस लोकसभा सीट पर अबतक नौ बार ब्राह्मण प्रत्याशी सांसद बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मुस्लिम करीब साढ़े तीन लाख है। वही मल्लाह करीब 2 लाख के पास हैं। एससी और एसटी वोटरों की संख्या ढाई लाख से कुछ ज्यादा है। यादव वोटरों की संख्या 1 लाख 60 हजार के आसपास है। अगर राजद के MY समीकरण को जोड़कर देखे तो यह आंकड़ा 5 लाख 10 हजार के करीब हो जाता है। 2019 हार का अंतराल को देखकर लालू यादव ने इस बार मुस्लिम चेहरा की जगह यादव उम्मीदवार को अपने पार्टी का चेहरा बनाया है। ताकि पिछले लोकसभा के चुनाव में यादव के वोट के बिखराव को रोका जा सके।
मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीकों से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में 1,786 मतदान केंद्र बनाए गए है। छह मतदान केंद्र का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। जबकि एक मतदान केंद्र को दिव्यांग संचालित करेंगे। 11 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 09 मतदान केंद्रों का प्रबंधन यूथ द्वारा किया जाएगा। वही 180 मतदान केंद्र से वेव कास्टिंग की जाएगी। दरभंगा लोकसभा के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 79-गौड़ाबौराम विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या - 2,61,700 है। 80 - बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता की संख्या 3,01,443 है। 81- अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता की संख्या 2,84,270 है। 82- दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता की संख्या 2,99,686 है। 83- दरभंगा शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,15,391 है। 85- बहादुरपुर क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,12,166 है। वही सेवा मतदाताओं की संख्या -1,488 है, इसमें पुरुष - 1397 एवं 91 महिला सेवा मतदाता है।
चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। प्रत्येक थाने में दो-दो क्यूआरटी टीमें गठित की गयी है। फ्लाइंग स्कवाड, स्टैटिक टीम व क्लस्टर टीम भी बनाया गया है। ये टीमें मतदान के दिन भ्रमण पर रहेगी। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के लगभग छह हजार अर्द्धसैनिक बल के जवान निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर तैनात रहेंगे। इसके अलावे अन्य सात जिलों से पुलिस टीम बुलायी गयी है।
वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी कर ली गई है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे। जिले में चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलो की नियुक्ति की गई है। मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करें। क्यू आर टी टीम भी लगातार गस्त करती रहेगी। दियारा इलाके में घुड़सवार सुरक्षा बलों की दो कम्पनियों को तैनात कर दिया गया है। मतदान में बाधा डालने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट