BREAKING : सीएम नीतीश अचानक से औचक निरीक्षण को पहुंचे JDU ऑफिस, ललन सिंह मिले गायब तो बीच रास्ते पर पूछा... कहां थे, फिर तो

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अचानक से अपने नेताओं-मंत्रियों के घर पहुंचकर उनको चौंका देते हैं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को हुआ जब नीतीश कुमार अचानक से जदयू कार्यालय पहुंच गए. नीतीश कुमार को जदयू को ऑफिस में देखकर हर कोई हतप्रभ हो गया. इस दौरान नीतीश ने पार्टी कार्यालय में कुछ समय बिताया लेकिन जदयू अध्यक्ष ललन सिंह वहां मौजूद नहीं थे. नीतीश ऑफिस में इधर-उधर देखने के बाद फिर वापस अपने काफिले के साथ जाने लगे तो उसी समय वहां ललन सिंह पहुंच गए.
ललन सिंह को सामने देखते ही नीतीश अपनी कार से नीचे उतरे और हैरानी जताते हुए पूछा- हम यहां से गुजर रहे थे तो सोचे जरा यहां (जदयू दफ्तर) भी हो लें. ललन सिंह ने अपनी अनुपस्थिति पर सफाई देते हुए कहा कि यहां 12.05 बजे एक कार्यक्रम है और हम 12 बजे पहुंच गए हैं. दोनों के बीच कुछ समय तक बीच रास्ते ही ये बातें हुई. दोनों के बीच विनोदपूर्ण हो रही इन बातों को सुनकर वहां मौजूद हर कोई हतप्रभ दिखा.
दरअसल नीतीश ने पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष के चेम्बर को देखा, जहाँ ललन सिंह नहीं थे. बाद में वे कर्पूरी सभागार की ओर गए. साथ ही पार्टी कार्यालय के अलग लग हिस्सों को घूमकर देखा. नीतीश कुमार अचानक से अपने बीच देखकर वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति हैरान हो गया. बाद में नीतीश और ललन के बीच हुई मुलाकात में हुई बातों को सुनकर हर कोई मुस्कुराता नजर आया.
नीतीश कुमार कुछ सप्ताह पूर्व इसी तरह एक दिन अचानक से अपने वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पहुंच गए थे. वे वहां कुछ समय रुकने के बाद फिर आगे के लिए निकल गए. अब कुछ उसी तर्ज पर नीतीश ने जदयू कार्यालय में औचक निरीक्षण करके सबको हैरानी में डाल दिया. वहीं पार्टी दफ्तर आने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि उन्होंने पार्टी से जुड़े मुद्दों पर बोलने के लिए ललन सिंह अधिकृत हैं, वहीं पार्टी से जुड़े मुद्दों पर बोलेंगे.