BREAKING: भीषण गर्मी के कारण स्कूल में छात्र की मौत, बिहार में उमस से जीना मुहाल...

BREAKING: भीषण गर्मी के कारण स्कूल में छात्र की मौत, बिहार में उमस से जीना मुहाल...

MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है। जहां भीषण गर्मी के कारण एक छात्र की मौत हो गई है। मृतक कक्षा 6 का छात्र था। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल गया हुआ था। जहां अचानक इसके सीने में दर्द हुई जिसके बाद आनन फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि छात्र के मौत का कारण क्या है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  

दरअसल, पूरा मामला अरेराज बीआरसी के पास स्थित  राजकीय मध्य विद्यालय का है। मृतक का नाम रवि बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार लंच टाइम घटना घटी है। बताया जा रहा है कि छात्र के सीने में अचानक दर्द शुरू हुई। जिसके बाद छात्र को प्रभारी एचएम ने निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी अनुसार टिफिन के समय रवि ने आइसक्रीम खाई थी जिसके बाद उसके सीने में दर्द शुरू हो गई थी। वहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी एचएम ने स्कूल की छुट्टी कर दी। इस घटना की पुष्टि  अरेराज बीइओ सुधा कुमार ने की। मृतक छात्र सोनेलाल साह का पुत्र रवि राज बताया जा रहा है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks