BREAKING: T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, के एल राहुल बाहर, पंत चहल की इंट्री...
DESK: T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकट टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वहीं उपकप्तान की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे। भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
वहीं टीम में के एल राहुल, शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। गिल की जगह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे शिवम दुबे को मौका मिला है। वहीं वन डे विश्व कप में विकेट कीपर की भूमिका निभा रहे के एल राहुल की जगह ऋषभ पंत की वापसी हुई है। टीम ने चोट से जुझ रहे मोहम्मद शहमी को भी जगह नहीं मिली है। जबकि लगभग 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल को विश्व कप में मौका मिला है।
बता दें कि, इस बार विश्वकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। पहली बार विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही है। 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा। सबसे महत्वपूर्ण मैच 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। काफी संस्पेंस के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।