धारदार हथियार से वृद्ध की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

धारदार हथियार से वृद्ध की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली-  महुआ थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड संख्या एक निवासी वृद्ध व्यक्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. घर के बाहर पड़े शव को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई.  जिसके बाद पुलिस मौके से पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है.

मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी स्व पलटू राम के 70 वर्षी पुत्र बालेश्वर राम के रुप में हुई है. वे घर में अकेला रह रहा था. उसके दो लड़के हैं, दोनों लड़का किसी कंपनी में काम करते हैं. फिलहाल दोनों लड़का दिल्ली में है. स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दिया गया है.

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई राम ललन राम ने बताया कि सोमवार की  रात के समय में खाना खाकर सो गए थे. जब सुबह उठे तो देखा कि उनका शव घर के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था. उसने बताया कि किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है.

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार

Editor's Picks