UP CRIME NEWS: अमेठी में शिक्षक, पत्नी और दो बच्चों की घर मे घुसकर निर्मम हत्या
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। किराए के मकान में रह रहे शिक्षक पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं बता दें किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी शाम करीब 7:00 बजे शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई बदमाशों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया इसके बाद से लोगों में भारी गुस्सा है घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई एक साथ 4 हत्या से अमेठी जनपद दहल उठा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
लोगों का कहना है कि यह घटना शाम 7:00 बजे की है जब शिक्षक दंपति और दो बच्चों की निर्मम हत्या की गई गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तब तक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो चुके थे मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश सिर्फ शिक्षक को मारने आए थे लेकिन बीच बचाव में आई पत्नी की भी उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी और दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए।
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे।
बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में आईं उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गया। चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सबको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। एएसपी हरेंद्र प्रताप का कहना है कि गोलीकांड में शिक्षक, उनकी पत्नी, पुत्र व बेटी की मौत हो हुई है। घटना की जांच की जा रही है।