फिर एक महीने के रद्द कर दी गई बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, चार माह से यही स्थिति

NALANDA : राजगीर से चलकर वाराणसी जानेवाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को एक बार फिर से एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। पिछले माह इस ट्रेन के परिचालन को 29 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया था, जिसे अब एक माह और बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पिछले 16 फरवरी से रद्द चल रही है। चार बौद्धिक सर्किटों को जोड़ने वाली यह ट्रेन कैंसिल रहने के कारण बौद्ध टूरिस्टों को भारी परेशानी हो रही है तो वहीं राजगीर से वाराणसी जाने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वाराणसी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था। अब इसकी अवधि में फिर से विस्तार किया गया है। बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस पिछले 16 फरवरी से रद्द है। चार बौद्धिक सर्किटों को जोड़ने वाली यह ट्रेन कैंसिल रहने के कारण बौद्ध टूरिस्टों को भारी परेशानी हो रही है तो वहीं राजगीर से वाराणसी जाने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से खुलकर पटना, गया होते हुए वाराणसी तक जाती थी और वापसी में यही ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए गया, पटना, नालंदा से होते हुए राजगीर पहुंचती थी। बीते साल लगभग नौ महीने रद्द रहने के बाद इसका परिचालन नए समय के साथ शुरू किया गया था। लेकिन कुछ महीने बाद वाराणासी में रैक निर्माण के कारण इसका परिचालन कैंसिल कर दिया गया।