मनबा फाइनेंस का आज ही खरीदें IPO, सिर्फ इतना करना होगा निवेश

मनबा फाइनेंस का आज ही खरीदें IPO, सिर्फ इतना करना होगा निवेश

मनबा फाइनेंस लिमिटेड का IPO आज यानी की 23 सितंबर से ओपन हो गया है। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।


मनबा फाइनेंस इस इश्यू के जरिए टोटल ₹150.84 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹150.84 करोड़ के 12,570,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।


बता दें कि IPO की ओपनिंग डेट जो है वह 23 सितंबर है और इसकी क्लोजिंग डेट 25 सितंबर तक है। शेयर्स इसके अलॉटमेंट जो होंगे वह 26 सितंबर को होंगे और साथ ही रिफंड भी आपको 26 सितंबर को ही हो जाएगा। डिमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट होने पर 27 सितंबर को होगा और मार्केट में लिस्टिंग के लिए शेयर्स 30 सितंबर को जाएंगे। जानकारी के अनुसार यह डाटा टेंटेटिव है और इसमें बदलाव हो सकते हैं।


मनबा फाइनेंस ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 125 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹120 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1625 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 इन्वेस्ट करने होंगे।


बता दें कि मनबा फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, पुरानी कारों, छोटे बिजनेस के साथ ही इंडिविजुअल लोन देती है।


Editor's Picks