केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूर्णिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन, चार जिलों की टीमें हुई शामिल

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पूर्णिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन, चार जिलों की टीमें हुई शामिल

PURNEA : काम के बोझ के कारण बैंक कर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं। इस तनाव को दूर करने के लिए केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया के मेफेयर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में पूर्णिया रीजन के मधुबनी, सहरसा, भागलपुर और पूर्णिया की टीम शामिल हुई।  

टूर्नामेंट का उद्घाटन केनरा बैंक पूर्णिया के रीजनल ऑफिसर ने किया। वहीं केनरा बैंक के रीजनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य है बैंक कर्मियों को स्ट्रेस से मुक्ति दिलाना और उन्हें स्वस्थ रखना बताया। 

उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं। इसके लिए केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पिछले साल से ही कई तरह के खेलों का आयोजन शुरू किया है। इसके तहत आज पूर्णिया में भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks