मुकेश अंबानी की रिलायंस और डिज्नी स्टार में डील को मिली सीसीआई की मंजूरी, नीता अंबानी को बनाया गया चेयरपर्सन

मुकेश अंबानी की रिलायंस और डिज्नी स्टार में डील को मिली सीसीआई की मंजूरी, नीता अंबानी को बनाया गया चेयरपर्सन

NEW DEHLI : भारत में इस साल की शुरूआत से ही रिलायंस और डिज्नी स्टार के बीच डील की चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार इस डील को सीआईआई ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब दोनों कंपनियों के मर्जर का रास्ता साफ हो गया है। 

इस डील का बड़ा फायदा ओटीटी पसंद करनेवाले ग्राहकों को होगा। वर्तमान में जहां हॉट स्टार और जियो अलग अलग एप्प के रूप में काम करते हैं। वहीं भविष्य में यह दोनों एक एप्प के रूप में काम करेंगे। स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग का सबसे बड़ा प्लेयर-JV के पास सबसे ज्यादा OTT सब्सक्राइबर होंगे

नीता अंबानी होंगी JV की चेयरपर्सन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और डिज्नी की ये डील इस साल के आखिर तक पूरी हो सकती है. स्टार इंडिया में VIACOM18 का मर्जर होगा. मालूम हो कि JV की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) होंगी और इसके वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे। RIL के पास JV के कंट्रोलिंग राइट्स होंगे

70 हजार की वैल्यू

रिलायंस और डिज्नी जॉइंट वेंचर की वैल्यू 70,350 करोड़ रुपए होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. जॉइंट वेंचर में VIACOM18 का हिस्सा 46.82 फीसगी होगा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा 16.34 फीसदी होगा. वहीं इस JV में डिज्नी की हिस्सेदारी 36.84 फीसदी होगी

RIL- डिज्नी डील के फायदे

>> जियो सिनेमा सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला प्लेटफॉर्म बनेगा

>> स्पोर्ट्स राइट्स और ब्रॉडकास्टिंग में सबसे बड़ा प्लेयर

>> तेजी से बढ़ते मीडिया सेक्टर का फायदा मिलेगा

>> सिंगल ऐप में जियो सिनेमा और हॉट स्टार संभव

>> सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम को कड़ी टक्कर

JV के पास 120 से ज्यादा चैनल हो जाएंगे.

नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं। जिसमें वायाकॉम के पास कलर्स सहित कई प्रमुख चैनल हैं, वहीं दूसरी तरफ हॉट स्टार के पास स्टार प्लस, स्टार गोल्ड सहित कई चैनल हैं। जो अब जेवी के पास होंगे।

Editor's Picks