छपरा फिर दिखा चोरों का आतंक, एक साथ दो दुकानों से लाखों की चोरी, व्यापारियों में मचा हड़कंप

CHHAPRA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन बेखौफ अपराधी चोरी, छिनतई, लूट, गोलीबारी इत्यादि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है। ताजा मामला छपरा का है। जहां चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी अनुसार छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में दो दुकानों में नगदी समेत अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं पूरी वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने चोरों की पहचान कर ली है।
वहीं मामले को लेकर छपिया गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बंगरा में दुकान हैं। जिसमें सीढ़ी के उपर करकट उखाड़ दुकान से 35 हजार नगदी, पानी का मोटर चोरी कर ली गई है।
वहीं बगल के दुकान का दुकानदार पानापुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी गुड्डू कुमार सिंह है। जिसके दुकान से इनंवटर बैटरी और 45 हजार नगदी चोरी कर ली गई है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने दो शख्सों की पहचान भी की है। जो कि सुजीत कुमार शर्मा बहादुरपुर और पंकज राम कवलपुरा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।