21 सूत्री मांगों को लेकर मुखियाओं ने अलग अलग जिलों में दिया धरना, सरकार पर ग्राम पंचायत के अधिकारों के हनन का लगाया आरोप

BEGUSARAI : बेगूसराय में राज्य मुखिया संघ के आह्वान पर अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुखिया संघ के द्वारा बेगूसराय के हड़ताली चौक पर राजव्यापी विशाल धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया गया. आज के इस धरना प्रदर्शन में जिला भर के मुखिया और अन्य दूसरे जन प्रतिनिधि शामिल हुए. अपने अधिकारों की कटौती और 21 सूत्री मांगो के समर्थन मे मुखिया संघ ने मजबूत तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद की. इस संबंध में मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया की राज्य सरकार के द्वारा पूरी पंचायती व्यवस्था को कमजोर करने का काम किया गया है. सरकार के द्वारा पंचायत के सभी अधिकार को धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राम सभा जो ग्राम पंचायत की आत्मा होती है. उसके अधिकार को भी समाप्त कर दिया गया है. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि अब हालात यह है कि ग्राम सभा में क्या निर्णय लेना है. वह भी राज्य सरकार के बैठे अधिकारी पटना से पत्र भेजते है. अधिकारी ये कहते है की आम सभा में इन इन बिन्दुओ को लेना है. संघ के अध्यक्ष ने कहा की हर पंचयात की बुनियादी सुविधाएं अलग-अलग हैं. इस देश मे जिस तरीके से राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा है. ठीक उसी तरीके से पंचायत में आम सभा है. इसलिए आम सभा मे जो पारित होता हैँ वो पुरे पंचयात के लिए होता है. जिस तरीके से लोक सभा मे जो पास होता है वो देश के लिए होता है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जिसके तहत हमारे अधिकार और ग्राम सभा के महत्व को खत्म कर दिया गया है.
वहीँ बेतिया में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर ग्राम पंचायत के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ पश्चिमी चंपारण जिला मुखिया महासंघ ने एकदिवसीय धरना जिला मुख्यालय के गेट पर दिया . इस मौके पर धरना पर बैठे मुखियाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. धरना को संबोधित करते हुए मुखिया महासंघ के उपाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा ने कहा कि मुखिया महासंघ ने निर्णय लिया है कि ग्राम पंचायत के सभी कार्यों का व सरकारी कार्य एवं बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा. धरना के माध्यम से मुखिया महासंघ ने एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौपा और अपने हक और अधिकार की मांग कीl मुखिया महासंघ ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मरती और हमारे अधिकार को नहीं सौंपती है तो हम लोग एक उग्र आंदोलन करेंग इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी.
उधर भागलपुर जिला मुखिया संघ के द्वारा बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के तत्वाधान में ग्राम पंचायत के अधिकारों में की जा रही कटौती एवं आम आवाम की सुलभता को दूर कर अन्य विभागों को कार्य देने के खिलाफ प्रथम चरण धरना प्रदर्शन का आयोजन समाहरणालय में जगतपुर पंचायत मुखिया सह जिला अध्यक्ष मुखिया संघ भागलपुर की सोनी भारती के अध्यक्षता में की गई. धरना प्रदर्शन में जगतपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रदीप यादव के अलावे दर्जनों मुखिया ने इस धरना प्रदर्शन में अपना सहयोग किया और अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन भी किया. उन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि ग्राम पंचायत के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उनके अधिकारों की कटौती की जा रही है. जिससे हम लोग सुलभतापूर्वक ग्राम वासियों को अपना सहयोग नहीं कर पाएंगे. यह कहीं से सही नहीं है. इसका पुरजोर विरोध करते हैं और हमारा जो पहले अधिकार था. उसे फिर से सुनिश्चित किया जाए वरना यह प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा.
बेगूसराय से अजय शास्त्री, बेतिया से आशीष कुमार और भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट