विपक्षी एकता को लेकर 'तेजस्वी-केजरीवाल' की मुलाकात से CM नीतीश खुश नहीं ! पूछने पर कहा- ''उ सब अलग चीज है, बाद में पूछिएगा''

PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. तेजस्वी ने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के बारे में भी बताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर उनसे देश को बचाना है. तेजस्वी यादव द्वारा विपक्षी पार्टी के नेताओं के एक जुट करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ-साफ बोलने से बचते दिखे।
साफ-साफ बोलने से बचते दिखे नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में आज गोपालगंज दौरे पर रहे. इस दौरान उनसे तेजस्वी यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात पर सवाल पूछा गया। पत्रकारों ने पूछा कि विपक्षी एकता को लेकर कवायद शुरू है. तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. इस पर मुख्यमंत्री बोलने से बचते दिखे. उन्होंने कहा,'' उ सब अलग चीज है. उ सब बाद में पूछिएगा. अभी यात्रा पर हैं.'' यह कहते हुए मुख्यमंत्री निकल गए।
विपक्षी दलों को एक करने की चाहत
तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल से मिलकर ट्वीट किया और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. लिखा कि "केंद्र बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है. हम सभी को मिलकर देश बचाना है". अरविंद केजरीवाल से मिलकर तेजस्वी ने भी केंद्र के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने का संदेश देना शुरू कर दिया. पहले से ही नीतीश कुमार इस कार्य को कर रहे थे. बीते साल ही उन्होंने भी केजरीवाल समेत कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की थी. इसे लेकर बिहार के सियासी गलियारों में भी शोर था कि नीतीश कुमार आगामी चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम फेस हो सकते हैं. हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. बिहार की राजनीति में ये भी कहा गया कि पीएम बनने के लिए ही नीतीश ने आरजेडी का दामन फिर से थामा है.