वैशाली में फिर फिसल गयी सीएम नीतीश की जुबान, एनडीए के 4 हज़ार सीट पर जीत का किया दावा

VAISHALI : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी फिसलती जुबान को लेकर अक्सर चर्चा में आ जा रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान एक बार फिसली है। दरअसल सीएम आज वैशाली के गोरौल में लोजपा(रा) की प्रत्याशी वीणा देवी के पक्ष में चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने दावा किया की एनडीए इस बार 4 हजार सीटों पर जीत दर्ज करेगी। 

सभा को संबोधित करते हुए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया और अपने दावे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने देश भर में 4 हजार सीट जितने का दावा कर दिया। हालांकि नीतीश के दावा करते हीमंच पर मौजूद नेताओं ने तुरंत नीतीश कुमार को टोका। 

नीतीश कुमार ने भी इशारे को तुरंत समझा और अपनी गलती सुधारते हुए 400 पार का नारा लगाने लगे। हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार की जुबान फिसलती नजर आ रही है। या 400 सीट पर जीत का दावा करते करते मुख्यमंत्री 4 हजार सीटों के दावे तक पहुँचते दिख रहे है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट