सीओ पर महिला सहकर्मी से मारपीट का इलजाम, राजस्व अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

प•चम्पारण के नरकटियागंज अंचल मे पदस्थापित एक महिला अधिकारी के साथ उसी के सीनियर पदाधिकारी ने मारपीट की है. मामला नरकटियागंज अंचल कार्यालय का है, विगत 14 अगस्त को अंचल अधिकारी राहुल कुमार पर महिला राजस्व अधिकारी समीना खातून को भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात जूता से पिटाई करने का आरोप है. मामले में महिला राजस्व अधिकारी समीना खातून ने शिकारपुर थाने में 30 अगस्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. 

पीड़ित महिला राजस्व अधिकारी समीना खातून ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि वह 14 अगस्त को अंचल कार्यालय में अंचल कार्यो के निष्पादन के लिए बैठी थी, उसी बीच बातचीत के क्रम में अंचलाधिकारी अत्यधिक उग्र होकर मुझे गन्दी गन्दी एवं भद्दी भद्दी गालियां देते हुए गलत भाषाओं का प्रयोग करने लगे. साथ ही अंचल गार्ड को बुलाकर कार्यलय से मुझे बाहर निकालने का आदेश दे दिया. तभी  तेज आवाज अंचलाधिकारी की पत्नी बीच- बचाव करने लगी और मुझे दूसरे कक्ष में बैठा दिया.

राजस्व अधिकारी ने बताया कि इसके बावजूद भी अंचल अधिकारी नहीं मानें और जिस कक्ष में वे बैठी थी उसमें घुसकर चप्पल जूता से मारने लगे, फिर अंचल ड्राइवर द्वारा उन्हें खींचकर फिर से बहार निकला गया. पीड़ित अधिकारी ने बताया कि मारने के बाद भी वो मेरे साथ और अधिक हिंसा करना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी और अंचल अधिकारी के डाईवर द्वारा उनको रोका गया और ऑफिस से बाहर ले जाया गया.

 पीड़ित राजस्व अधिकारी समीना खातून ने पुलिस से अनुरोध किया है कि सरकारी कार्यालय में उसके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग एवं हिंसा करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया जाए. उन्होंने पुलिस से कहा है कि अंचल अधिकारी द्वारा किए गये कृत्य मानवीय मूल्य एवं महिला के गरिमा के खिलाफ है, जो व्यक्ति अपने साथ कार्यरत महिला राजस्व पदाधिकारी के साथ इस प्रकार व्यवहार कर सकता है, वो समाज के अन्य व्यक्ति के साथ कुछ भी कर सकता है. 

वहीं इधर शिकारपुर थाना अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि राजस्व अधिकारी की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वही अंचलाधिकारी से इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.