लालू यादव को सठियाया हुआ बताने पर जदयू पर भड़की कांग्रेस, गोपाल मंडल को अजित शर्मा ने खूब सुनाया

BHAGALPUR: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लालू यादव के सठिया जाने के बयान पर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा जमकर बरसे है। अजीत सिंह ने कहा है कि लालू यादव सम्मानित व्यक्ति है। उनके बारे में इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है।
दरअसल, विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लालू यादव के सठिया जाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि लालू यादव देश के बड़े नेता हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान गठबंधन में रहकर विधायक को नहीं देना चाहिए। उनका बिहार में सम्मान है। वह बैठक में इतनी अच्छी अच्छी बातें करते है।
उन्होंने कहा कि क्या गोपाल मंडल को चुनाव में राजद के मतदाताओं का समर्थन नहीं लेना है क्या। विधायक को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। लालू यादव सम्मानित व्यक्ति है। उनका सम्मान पूरे बिहार में है। वह एक सम्मानित नेता है। और उनका सम्मान हर कोई करता है।
वहीं उनके खाने पर सवाल उठाने पर भी अजीत शर्मा ने कहा कि कई लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट होता हैं। तो क्या वह खाना नहीं खाते। उन्हें डॉक्टर सभी चीज खाने की सलाह देते हैं तो लालू जी अगर मीट मछली खा रहे हैं तो यह कौन बड़ी बात है। गौरतलब हो कि, जदयू विधायक ने बीते दिन कहा था कि लालू य़ादव सठिया गए हैं। उनका इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ है इसके कारण वह कुछ भी बोल रहे हैं।