भागलपुर में आम लोगों के बीच दहशत फ़ैलाने की साजिश, सोशल मीडिया में फैलाई ट्रेन की टक्कर टल जाने की अफवाह

BHAGALPUR : लोगों के एक समूह और कुछ मीडिया ने जनता के बीच दहशत पैदा करने के इरादे से शनिवार की दोपहर को दो ट्रेनों की टक्कर टल जाने की खबर फैला दी। उस वक्त भागलपुर स्टेशन पर कोई अफरा तफरी नहीं थी।

डेटा लॉगर फैक्ट चेक से पता चला कि 13229 गोड्डा-राजेंद्र नगर टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची।  10:30 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म  3 पर इंजन को आगे से जोड़ने के लिए शंटिंग ऑपरेशन चलाया गया। 

अंततः 11:27 बजे 13229 अप के साथ इंजन को आगे जोड़ा गया और ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ा किया गया। 3 किसी भी फाउलिंग मार्क का उल्लंघन किए बिना। इसी बीच एक अन्य ट्रेन 03037 अप साहिबगंज-भागलपुर स्पेशल भागलपुर आ रही थी और 11:37 बजे होम सिग्नल पार करने के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. 

मार्ग निर्धारण में कोई असामान्यता या कोई उल्लंघन नहीं हुआ। 13229 अप अंततः उचित सिग्नल के साथ 11:50 बजे भागलपुर से रवाना हुई। चूंकि दोनों ट्रेनें दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आईं और अलग-अलग समय में अलग-अलग प्लेटफॉर्म से रवाना हुईं, इसलिए ट्रेन को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट