सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार और दलाल तंत्र पर कसेगा नकेल, पोस्टर चस्पा, सिविल सर्जन -अस्पताल प्रबंधक का नंबर किया गया जारी

सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार और दलाल तंत्र पर कसेगा नकेल,  पोस्टर चस्पा, सिविल सर्जन -अस्पताल प्रबंधक का नंबर किया गया जारी

कटिहार सदर अस्पताल में भ्रष्टाचार के बोलबाला और दलाल तंत्र हावी होने की शिकायतें पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहा है.अब देर सवेरे स्वास्थ्य विभाग भी ऐसा मानते हुए इस पर गंभीर होते दिख रहे हैं.

 सदर अस्पताल में इस दलाल तंत्र के रैकेट को तोड़ने के लिए अब अस्पताल प्रशासन के द्वारा मुख्य गेट के बगल में और सभी यूनिट के प्रमुख स्थानों पर दलालों की शिकायत को लेकर पोस्टर चस्पा किया गया है और इसमें सिविल सर्जन के अलावा अस्पताल प्रबंधक का नंबर भी जारी किया गया है.

 ताकि लोग ऐसी स्थिति में आसानी से स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना दे सके, सदर अस्पताल में आने वाले रोगियों की परिजन भी इसे अच्छी पहल मान रहे हैं. उनका कहना है कि  ऐसे पोस्टर से सुधार की उम्मीद है. अधिकारियों का नंबर चस्पा होने  से शिकायत करने में सुविधा होगी. 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह 

Editor's Picks