Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करते पकड़ाया शातिर, लोगों ने जमकर की कुटाई, किया पुलिस के हवाले
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के घिरनी पोखर के समीप बाइक चोरी करते चोर पर स्थानीय लोगों की नजर पर गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चोर को पकड़ जमकर पीटाई शुरु कर दिया .इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दे दी गई.
वहीं सूचना प्राप्त होते ही मौके पर तत्काल नगर थाने में तैनात डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के चंगुल से बाइक चोर को अपने हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाना ले गई.
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित घीरनी पोखर पर बडी सब्जी मंडी है जहा दूर दूर से लोग और सब्जी विक्रेता सब्जी लेने आते हैं इसी का फ़ायदा उठा कर बाइक चोर एक बाइक चौरी का प्रयास कर रहा था तभी बाइक मालिक की नज़र उस बाइक चोरी करते चोर पर पर गई जिसके बाद देखते ही देखते लोगो ने बाइक चोर की पिटाई शुरु कर दिया .
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है बही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चोर औराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा