गुमला में अपराधियों ने गोली मारकर की शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

RANCHI : झारखण्ड के गुमला जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव की बताई जा रही है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की चार-पांच अज्ञात लोगों ने मिलाकर गाँव के गणेश साव पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने गणेश साव पर गोली चला दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मामले की छानबीन की जा रही है. हालाँकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
कुन्दन की रिपोर्ट