गोपालगंज में गंडक नदी में स्नाने करने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, जख्मी हालत में इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के केरवनिया गांव के समीप गंडक नदी में रविवार को दोस्तों के साथ स्नान करने गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। आनन फानन में हमले में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, केरवनिया गांव निवासी सुखाडी सहनी अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए थे। इस दौरान गंडक नदी में मौजूद एक मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया। वहीं मगरच्छ के हमले से अपनी जान बचाकर बाहर निकले जख्मी युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
वहीं चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखकर बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीँ इस घटना के बाद गंडक नदी के किनारे रहनेवाले लोग दहशत में हैं। उनका कहना है की ऐसी घटना किसी के साथ हो सकती है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट