लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर के बाहर मिली लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर के बाहर  मिली लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली- लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर के बाहर  अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के तीनपुलवा घाघरा चौक रोड स्थित लालगंज बांग्ला के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख सनसनी फैल गई.

लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी और लालगंज थाना को भी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही लालगंज थाना के प्रभारी रोहित कुमार, पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार पांडे, विपिन कुमार दलबल के साथ सूचना की सत्यापन करने पहुंचे जहां उन्होंने झाड़ी में एक अज्ञात लाश को पाया.

आज सुबह में जब सफाई कर्मी बंगले के बाहर सड़क की सफाई करने पहुंचे तो उनकी नजर उक्त लाश पर पड़ी. जिसके बाद उक्त सफाई कर्मी के द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई. सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुट गई है.  हालांकि शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है.

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार


Editor's Picks