घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला पांच साल के मासूम का शव, एक सप्ताह से था लापता
KHAGDIYA : खबर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां पिछले एक सप्ताह से लापता होमगार्ड जवान के पांच साल के मासूम बेटे का शव बरामद किया गया है। बच्चे का शव उसके पुलिस लाइन स्थित घर से 100 मीटर दूरी पर संसारपुर बांध के पास मिला है। पांच साल के बंटी कुमार के शरीर पर जगह जगह जख्म का गहरा निशान है।आशंका है मासूम की कहीं अन्य जगह हत्या करके के शव को ठिकाना लगाने के लिए बांध के पास फेंक दिया गया।
10 फरवरी से लापता था मासूम
पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर पंचायत से जुड़ा है, जहां बीते 10 फरवरी को बसंत महतो के पुत्र बंटी युवराज शनिवार की दोपहर 12:00 बजे घर के बाहर से लापता हो गया था। काफी खोज बीन करने के बाद बच्चे जब नहीं मिले तो परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज करवाया गया था।
परिजनों का आरोप था कि कोई उसे बहला फुसलाकर ले गया है आज जब वहीं बच्चे का शव बरामद किया गया तो परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।
हालांकि डॉग स्क्वाड और FSL की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ रहा है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जबकि मृतक के पिता ने कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन मेरे बेटे की निर्मम हत्या हुई है।
रिपोर्ट - अनिष कुमार