Bihar Crime: स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम हत्या , गोली मार लूटपाट कर फरार हुए बदमाश, बाजार में दहशत

Bihar Crime:हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया और विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Banka Murder
स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम हत्या- फोटो : social Media

Banka:जिले में शनिवार की शाम अपराधियों का कहर देखने को मिला। बौंसी शहर के स्टेशन रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया और विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। स्टेशन रोड स्थित शिव ज्वेलर्स पर छह हथियारबंद बदमाश धावा बोलते हुए घुसे। दुकान मालिक नवीन भुवानियां (41 वर्ष) को जब बदमाशों ने झोला भरकर गहने देने का दबाव बनाया तो उन्होंने विरोध कर दिया। अपराधियों ने पहले उन्हें धमकाया और फिर ताबड़तोड़ चार गोलियां सीने और पेट में दाग दीं। खून से लथपथ होकर नवीन जमीन पर गिर पड़े।

इसके बाद बदमाश आभूषण लूटकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले। घटना के बाद पूरे बाजार में भगदड़ और दहशत का माहौल छा गया।

गंभीर रूप से घायल नवीन को तत्काल बौंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों और व्यवसायिक समुदाय में कोहराम मच गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान को सील कर दिया। एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि लगातार सुरक्षा की मांग के बावजूद बाजार को सुरक्षित नहीं किया गया। साल है कि जब मुख्य बाजार में सरेशाम अपराधी खुलेआम गोली चला सकते हैं तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?