शनिवार को अपराधियों ने बिहार को बना दिया खून-खराबे का मैदान , गोली, लूट, हत्या और आगजनी से थर्राया पूरा राज्य
शनिवार को अपराधियों की खुलेआम दहशत, ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज, खून से सनी सड़कें और लाशों के ढेर ने राज्य को झकझोर कर रख दिया।...

Bihar Crime: शनिवार का दिन बिहार के लिए काला साबित हुआ। अपराधियों की खुलेआम दहशत, ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज, खून से सनी सड़कें और लाशों के ढेर ने राज्य को झकझोर कर रख दिया। अलग-अलग जिलों से आई वारदातों ने साफ कर दिया कि कानून व्यवस्था अपराधियों के सामने बौनी पड़ती दिख रही है।
रोहतास: बाइक सवारों का अंधाधुंध तांडव
शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में शनिवार की देर शाम दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। उनके रास्ते में जो आया, वही निशाना बना। इस गोलीकांड में जोखन साह (40) की मौत हो गई, जबकि कमलेश यादव (24) और अनिल सिंह (32) गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वारदात की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है, लेकिन गांव में खौफ का माहौल है।
अररिया: डबल मर्डर ने मचा दी सनसनी
भरगामा प्रखंड के नवटोली धनेश्वरी गांव में शुक्रवार देर रात खून की होली खेली गई। पहले 30 वर्षीय जय कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। खबर फैलते ही ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी नयन यादव के घर को आग के हवाले कर दिया। आग में नयन जिंदा जल गया। दोहरी मौत से पूरा इलाका दहशत और गुस्से में है।
मधेपुरा: भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
धुरगांव जागीर टोला वार्ड-12 में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने अमोद कुमार (42) को पकड़ लिया। उसे स्कूल परिसर में पिलर से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। सुबह उसका शव बरामद हुआ। यह घटना बताती है कि भीड़ अब खुद कानून हाथ में लेने लगी है।
सीतामढ़ी: जमीनी विवाद ने छीनी जान
रीगा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में पुराना जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। उपेंद्र सिंह की पत्नी सोनिया देवी को ससुराल पक्ष के लोगों ने गोली मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में तनाव पसरा है।
बांका: ज्वेलरी दुकान में लूट और कत्ल
बौंसी के स्टेशन रोड स्थित शिव ज्वेलर्स पर शाम को 6 नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला। गहनों से भरा झोला न देने पर दुकान मालिक नवीन भुवानियां को चार गोलियां दाग दी गईं। इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई। घटना से व्यापारियों में गुस्सा और डर दोनों गहराया है।
दरभंगा: पति बना हैवान, पत्नी की हत्या
सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव में प्रमोद पासवान ने अपनी तीसरी पत्नी विभा देवी को खंती से मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात उस वक्त हुई जब 17 दिन का मासूम बच्चा मां की गोद में सो रहा था। आरोपी फरार है।
पूर्णिया: लोकतंत्र पर हमला, बीएलओ पर जानलेवा वार
इख्तियारपुर गांव में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर लौट रहे बीएलओ मो. इम्तियाज पर दबंगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। धारदार हथियार और बांस से उन्हें इतना पीटा गया कि वे बेहोश हो गए। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।