बेतिया के लौरिया थाने में कार्यरत चौकीदार की संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के लौरिया थाने में कार्यरत चौकीदार बनहु हजरा का संदिग्ध अवस्था में हरहा नदी में शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। सूचना पर लौरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंची। पुलिस ने बताया की हर पहलु पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। घटना क्यों कब और कैसे हुई। इसके लिए फोरेंसिंक टीम एवं डी आई ओ टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाया गया है। लौरिया प्रखंड के कटैया पंचायत के गांव बरवा सिकहटीया के पास हरहा नदी मे लौरिया थाना मे कार्यरत चाकूदार की बनहु हाजरा की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है। बनहु हाजरा बीते चार दिनों से घर से लापता थे।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा और अनुमंडल पुलिस अधिकार जेपी सिंह शिकारपुर अंचल निरीक्षक राजीव कुमार घटना पहुंचे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की लाश बरामद हुई है। घटना कैसे हुई है। उसकी जाँच की जा रही है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट