TCS के मार्केट कैप में ये आई कमी, रिकवरी के बाद शेयर्स में होंगे बदलाव

TCS के मार्केट कैप में ये आई कमी, रिकवरी के बाद शेयर्स में होंगे बदलाव

टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले 2 सालों में अपने शेयरधारकों को 127.14 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। इस हफ्ते यानी की 16 से 20 सितंबर के कारोबार के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप इस दौरान 85,731‬ करोड़ रुपए कम हो गया है। एक सप्ताह पहले कंपनी का मार्केट कैप 16.36 लाख करोड़ रुपए था, जो अब 15.50 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

पिछले तीन सालों में टाटा ग्रुप के शेयर ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो 213.29 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा, पिछले पांच सालों में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 677.87 प्रतिशत बढ़ी है। बता दें कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,97,734.77 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान ICICI बैंक टॉप गेनर रहा। हफ्तेभर के कारोबार के दौरान प्राइवेट सेक्टर बैंक वैल्यूएशन में 63,359.79 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

अब कंपनी का मार्केट कैप 9.44 लाख करोड़ रुपए हो गया। ICICI बैंक के अलावा, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC ने भी इस दौरान बाजार में खूब कमाई की। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद सेंसेक्स ने शुक्रवार (20 सितंबर) को 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। इस हफ्ते सेंसेक्स में 1,654 अंक की तेजी रही। अब जल्द ही अपने मार्केट को बनाए रखने के लिए टाटा मोर्ट्स नई मॉडल लॉन्च करेगी। 


Editor's Picks