8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला... बीजेपी नेता का भड़काऊ बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने जब शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा होने का ऐलान किया तो उनके पुराने साथी और अब बीजेपी से चुनाव लड़ रहे कपिल मिश्रा ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान को शामिल कर लिया। उन्होंने दिल्ली चुनाव को 'हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान' बताते हुए कहा कि 8 फरवरी को मतदान के दिन दोनों में महामुकाबला होगा।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'आप और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। जब-जब देशद्रोही भारत में पाकिस्तान खड़ा करेंगे, तब-तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा।' दरअसल, सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना समर्थन जताया था। जवाब में कपिल मिश्रा ने इस प्रदर्शन को पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली पर कब्जा करार दे दिया। मिश्रा ने अपने इस बयान से जुड़े कई न्यूज क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान होगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत बनाम पाकिस्तान, 8 फरवरी, दिल्ली। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।'
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी है। दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं। शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा। पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा है।'