राजधानी में पैर पसारता सूखे नशे का कारोबार, 135 पुड़िया स्मैक के साथ एक अपराधी पकड़ाया
PATNA: राजधानी में सूखे नशे का कारोबार लगातार फलता फूलता नजर आ रहा है। जिसने युवाओं को अपनी जद में ले रखा है। बिहार को नशामुक्त बनाने का सपना देखते हुए सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया। बीते 8 साल पूरे राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके अवैध शराब माफियाओं और सूखे नशे के कारोबारी यहां एक्टिव हो रहे हैं।
वहीं पुलिस की कार्रवाई ऐसे माफियाओं और तस्करों पर जारी है। ताजा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार की शाम गश्ती के दौरान एक सूखे नशे के कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके तलाशी में पुलिस ने 135 पुड़िया स्मैक और अन्य मादक पदार्थ बरामद किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले पर कार्रवाई जारी है। अबतक कई छोटे छोटे ऐसे कारोबारियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने कहा कि बुद्धा कॉलोनी थाना गश्ती टीम ने जिस युवक को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया है। उसका नाम पंकज महतो कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर निवासी है।
इसके पास से 135 पुड़िया स्मैक के साथ अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार युवक पंकज महतो का बुद्धा कॉलोनी के मंदिरी ने ससुराल है। फिलहाल ये मादक पदार्थों को कहां से लाया और कहां खपाने जा रहा था इस पर पूछताछ जारी है। वहीं कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने साफ कह दिया है कि पुलिस मादक पदार्थों के बड़े नेटवर्क का पता लगा रही है। जहां से तस्करी कर छोटे छोटे हौकर तक पहुंचाने का कार्य होता है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट