ईओ और मुख्य पार्षद पति हुए आमने-सामने: नगर पंचायत कार्यालय में जमकर हुआ जूतम पैजार, दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराया केस

मोतिहारी के सूगैली नगर पंचायत की राजनीति एकबार फिर से गरमाई हुई है. सूगैली नगर पंचायत कार्यालय गुरुवार दोपहर में रण क्षेत्र में तब्लील रहा. नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी और मुख्य पार्षद के बीच हुए मारपीट के बाद सुर्खियों ने रहा. नगर पंचायत ईओ ने सशक्त समिति के बैठक में सदस्यों के अलावे अन्य लोगों को बैठक से बाहर जाने के लिए कहने पर मुख्य पार्षद और उसके पति द्वारा जमकर पिटाई करने का आरोप लगाकर सूगैली थाना में आवेदन दिया है. वही मुख्य पार्षद ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत वसूली का विरोध करने पर ईओ द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर सुगौली थाना में आवेदन दिया गया है. नगर पंचायत ईओ और मुख्य पार्षद का विवाद अब सुर्खियों में है .सूगैली पुलिस दोनों आवेदन लेकर जांच में जुटी है .
सुगौली नगर पंचायत ईओ रंजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आहूत थी. बैठक नगर पंचायत के सभागार में आयोजित था .लेकिन मुख्य पार्षद द्वारा अपने कक्ष में मीटिंग की बात कहकर बुलाया गया . बैठक में जब गए तो मुख्य पार्षद उनके पति और सशक्त समिति के सदस्यों के अलावे कई लोग बैठे थे . मेरे द्वारा सशक्त समिति सदस्यों के अलावे लोगों को बैठक से बाहर जाने को कहा गया . इतने में मुख्य पार्षद और उसके पति आगबबूला होकर उनकी पिटाई करने लगे . वहीं उपस्थित लोगों द्वारा गाली गलौज किया गया .वहीं उनके गले से सोने का चैन और पैकेट से रुपया छीन लिया गया . वहीं कई सरकारी कागजात को फाड़ दिया गया . नप ईओ ने मुख्य पार्षद ,उनके पति सहित के बिरुद थाना में आवेदन दिया गया है.
वही सूगैली मुख्य पार्षद नसरीन अली ने भी थाना में आवेदन दी है कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक आहूत की गई थी. बैठक चल रही थी, इसी बीच कार्यालय कर्मी द्वारा पीएम आवास योजना में रिश्वत वसूली का मुद्दा उठाया गया. इतने में ईओ आगबबूला होकर दुर्व्यवहार करने लगे . वहीं कुर्सी उठाकर पिटाने लगे. वही महिला पर भी टिप्पणी किया गया . मुख्य पार्षद ने नप ईओ सहित कार्यालय कर्मियों के विरुद थाना में आवेदन दिया गया है.