नवादा में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 23 कारोबारियों सहित 72 को किया गिरफ्तार

NAWADA : उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जहाँ टीम ने जिले का अलग-अलग जगहों से 72 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया है कि शराब को लेकर विशेष टीम गठित की गई है और जिले के विभिन्न विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान कौआकोल,गोविंदपुर, गोविंदपुर जांच चौकी, रजौली जांच चौकी, अकबरपुर, से 72 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमे 23 शराब बेचने वाले और 49 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए है। कुल मिलाकर शराब मामले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि 23 शराब बेचने वाल गिरफ्तार लोगों के पास से 144.88 लीटर देशी शराब, 32 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा की छापेमारी के दौरान 4 वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल सभी पर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की करवाए की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम मच गया है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट