पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में हुए रोमांचक मुकाबले, बैडमिंटन बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल में खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन
पूर्णिया. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के भव्य आगाज के बाद दूसरे दिन शनिवार को पनोरमा स्पोर्ट्स ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के मैच खेला गया। खराब मौसम के कारण सभी मैच नहीं खेला जा सका। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए आउटडोर गेम्स बैडमिंटन , बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इंडोर गेम में शतरंज, टेबल टेनिस प्रतियोगिता चलती रहेगी।
मैच परिणाम में बैडमिंटन में अंडर 16 आयु वर्ग बालक में अभिषेक कुमार एकलव्य ने किशोर कुमार एकलव्य को 21-06,21-11 से हराया। रौशन कुमार एकलव्य ने सुधांशु कुमार सेंट मोसेस स्कूल को 21-07,21-03 से हराया। वहीं वॉलीबॉल के अंडर 16 आयु वर्ग में बालक में डी ए पी एस सुदीन चौक ने सेंट थॉमस मुंशी बारी को 20-13 से हराया। डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम को 15-08 से हराया। बालिका वर्ग मे विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम को 20-15 से हराया।
बैडमिंटन में अंडर 16 बालिका वर्ग में सुनिधि भारती सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम ने नैंसी राय विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने 21-03,21-07 सीधे सेटों में हराया। बास्केटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 30-08 से हराया। बालिका वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने डी ए भी स्कूल को 27-0 से रौंदा।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन आयोजन समिति सदस्य मिथिलेश राय, सुनील सुमन, हरिओम झा मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, अब्बू आलम, एस एस चटर्जी नुटू दा, एम एच रहमान, अजीत सिंह, रीना बाखला, एस एस सिंह गुड्डू, एस एस प्रसाद पिंटू,, इरशाद आलम , बिमल मुकेश, प्रमोद पंसारी, खुशी कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रभारी प्राचार्य दिवा कांत झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, सैदय जब्बार हुसैन, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मौ एजाज अहमद, डा आलोक कुमार सिंह, राना प्रताप सिंह, विक्की, पुनित कुमार सिंह,अमृत साजन, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार झा, सेंट मोसेस स्कूल के प्राचार्य , सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम के प्राचार्ज सिस्टर बंदिता, स्कूल निदेशक निलेश, मुरारी झा, तौफीक आलम, अमित लकड़ा, रमण मंडल, पटनायक आदि उपस्थित थे।