बेतिया में पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का समधी पर लगाया आरोप, आरोपी ने की थाने में ख़ुदकुशी की कोशिश

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बेतिया के बैरिया थाना परिसर में स्थित बाथरूम में केस सुलह करने आये व्यक्ति ने खुदकुशी का प्रयास कियाl उसने बाथरूम में लगे गेट में लोहे की कुंडी को तोड़ अपने ही पेट में घोप लिया l इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया हैl जिसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैl घटना बैरिया थान परिसर का है। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के तमकुही रोड के रहने वाले हैदर अली के पुत्र शेख हसन की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के शेख टोली निवासी करीम की लड़की हुस्नतारा खातून से 28 अप्रैल 2023 में शादी  हुई थीl लड़की हुस्नतारा खातून के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद लड़की के ससुर हैदर अली उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जिसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने पिता से फोन कर सारी बात कहीl मामले की जानकारी होने के बाद करीम अपनी बेटी हुस्नतारा को विदाई कराकर अपने घर बैरिया के शेख टोली लाया और न्यायालय में एफआईआर दर्ज करायाl जिसमें आरोप लगाया गया कि लड़की के ससुर हैदर अली दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और अपने पतोहू से दुष्कर्म करता था।

बताया की 14 जुलाई को लड़की के पिता करीम अपनी लड़की की विदाई कराने यूपी के तमकुही रोड गएl जहाँ शाम हो जाने के कारण लड़की के पिता रात में रूक गए और सुबह में विदाई करा कर लौट गएl इस दौरान उसके समधी हैदर अली ने वहां उनके खिलाफ अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायाl जहाँ दोनों पक्ष के लोगों को पूछताछ  के लिए बैरिया थाना बुलाया गया था।

इसी दौरान लड़की का ससुर हैदर अली शौच करने के बहाने शौचालय गयाl काफी देर हो जाने पर नही वापस आया तो थाना के स्टाफ ने दरवाजा खुलवाया तो देखा कि खून से लथपथ हैl जिसे थाना की गाड़ी से बेतिया जीएमसीएच भेजवाया गयाl जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वही बैरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि हैदर अली और करीम आपास में दोनों समधी हैl एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराए हैl जिन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया थाl जहाँ हैदर अली थाना परिसर में ही शौचालय गया और शौचालय के गेट का छिटकिल्ली तोड़ कर अपने पेट मे घोंपकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट