पटना में बाप बेटा निकले नशे का बड़े धंधेबाज, तस्करी कर लाई गई गांजे की खेप और 73 हजार कैश बरामद
PATNA : बिहार में सूखे नशे के कारोबार में लगाम लगाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के एक घर में अवैध नशे के कारोबारी के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा , अवैध शराब और 73 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पूर्वी नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर पटना सिटी मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर एक घर में छापेमारी की गई जिसमें बाप अस्थानंद और बेटे शिवम कुमार को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी में 1.332 kg गाँजा, 1.4 लीटर विदेशी शराब एवं 73,800 रु नगद की बरामदगी की है। गिरफ्तार आरोपी आस्थानंद अवैध शराब मामले में जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर गिरफ्तार मादक तस्कर के वैध अवैध संपति अर्जित करने का खाका तैयार रही है।
ज्ञात हो कि बिहार में जारी शराबबंदी के बाद मादक पदार्थों के तस्कर काफी एक्टिव है जो कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने वाले युवाओं को अपना सॉफ्ट टारगेट बना नशे का आदि बना कर इस अवैध कारोबार को कर मासूमों को दिग्भ्रमित रहे हैं वही पुलिस इन तस्करो को ढूंढ ढूंढ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है ।