मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने स्कूटी सवार को मारी गोली, मौत के बाद इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने स्कूटी सवार को मारी गोली, मौत के बाद इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी- जिले  में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने स्कूटी सवार को गोली मारकर हत्या कर दिया. बाइक सवार अपराधियो ने वृद्ध को मारी दो गोली. गोली लगने के बाद वृद्ध की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. घटना पीपरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

मृतक की पहचान बेदिबन मधुबन गांव के 50 वर्षीय रमायण साह के रूप में किया गया. वृद्ध के साथ उसका भतीजा भी था.  भतीजा स्कूटी से उतरकर भाग गया जिससे उसकी जान बच गई. 

हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है. मृतक परिजन के दाहसंस्कार के क्रिया लगाने के लिए मिट्टी का नदिया लाने कुम्हार के घर गए थे. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks