नवादा में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान

नवादा. जिले के बुंदेलखंड थाना के समीप बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से धान के पुआल के कई पुंज में आग लग गई. आग लगने से तांडव मच गया और अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आग भयानक रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में अग्निशामक विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग दल पहुंचकर कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

हालांकि तब तक धान के पुआल का सारा पुंज जलकर राख हो गया. पीड़िता रेखा देवी ने बताया की बिजली के ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकली जिससे पुंज में आग लग गई.  सबकुछ कुछ देर में ही जलकर राख हो गया. करीब बीस हजार रुपए का पुआल जलकर राख हुआ है. आग से नुकसान के बाद रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.