जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, मां बेटा घायल, सदर अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर
गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के नवका टोला भठवा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष से मां और बेटा बुरी तरह से घायल हो गए। मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जादोपुर थाना क्षेत्र के नवका टोला भटवा़ गांव निवासी स्व जोगेंद्र राम के 45 वर्षीय पत्नी माया देवी और बेटा सुनील राम शामिल हैं।
घायल माया देवी के तीन बेटा हैं, पति की मौत होने के बाद जख्मी महिला का छोटा बेटा उसकी देखभाल करता था। घायल महिला ने अपने छोटा बेटा सुनील राम को दस धुर जमीन दे दिया। इसी बीच जख्मी सुनील राम जमीन पर पलानी रख रहा था तभी आरोप है की महिला के अन्य दो बेटा विरोध करने लगे और जमीन का हिस्सा भी मांगने। जिसके बाद मारपीट हुई।
वहीं घायल सुनील राम ने बताया कि बंटवारा में मुझे दस धुर जमीन मिला था। जिसपर पालनी रखे थे लेकिन वह गिर गया था. आज उसी पलानी को बांध रहा था तभी आरोपी मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. मौके पर कई लोग पहुंच गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची मां माया देवी के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई और धारदार।हथियार से हमला कर घायल कर दिया .
फिलहाल दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस संदर्भ में जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं.आवेदन प्राप्त होते हीं कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- मन्नान अहमद