BREAKING : 67वीं BPSC का फाइनल रिजल्ट जारी... अमन आनंद ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर रही निकिता, 799 उम्मीदवार सफल

पटना. बिहार राज्य लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल शनिवार को घोषित किया गया. इसमें कुल 802 रिक्तियों के लिए 799 उम्मीदवार सफल रहे. पहले पायदान पर अमन आनंद रहे जबकि दूसरे नंबर पर निकिता कुमारी रही. वहीं टॉप 5 चार लड़कियां हैं.
देखिये सूची