डीजल टैंक की मरम्मती के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग, हादसे में ड्राइवर और मैकेनिक गंभीर रूप से झुलसे

डीजल टैंक की मरम्मती के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग, हादसे में ड्राइवर और मैकेनिक गंभीर रूप से झुलसे

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में मरम्मती के दौरान एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया। जिसकी आग की लपट से ट्रक का ड्राइवर तथा मैकेनिक गंभीर रूप से झुलस गए। घायल ट्रक ड्राइवर अशोक कुमार तथा मैकेनिक गामा कुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया  गया है।

 बताया जाता है कि ट्रक के डीजल टैंक में पहले से ही ईंधन था। इसके बावजूद मैकेनिक ने लापरवाही बरतते हुए उसके लीकेज की मरम्मती कर रहा था। इसी दौरान चिंगारी निकलने से डीजल टैंक में आग लग गई और आग के कारण मैकेनिक के अलावा पास बैठे ट्रक का ड्राइवर भी झुलस गया। 

आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट - रंजन सिंह

Editor's Picks