सुरक्षित मानी जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, आनन - फानन में ट्रेन रोककर उतारे गए यात्री

DESK : खबर भारत की सबसे तेज चलनेवाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी हुई है। जिसमें आग लग गई, जिसके बाद आनन फानन में ट्रेन को रोककर यात्रियों को उतारा गया। जिसके बाद आगे बुझाने का काम शुरू किया गया।

आग लगने की यह घटना  भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में हुई है। बताया गया कि बीना के पास कुरवई केथोरा पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई। दरअसल हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि कोच में लगी बैटरी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है. ये घटना बीना से पास कुरवई में हुआ।

सुबह निजामुद्दीन के लिए हुई थी रवाना

 दरअसल आज सोमवार सुबह 5.40 पर भोपाल के रानी कमलापति से दिल्ली के निजामुद्दीन के लिए निकली गाड़ी नंबर 20171 (वंदे भारत ट्रेन) जब बीना के पास कुरवई केथोरा पहुंची तो ट्रेन के C-14 कोच से धुंआ निकलता दिखाई दिया, इसके बाद जब देखा गया तो सीट के नीचे से आग धधकने की आवाज आ रही थी। इसके बाद जैसे ही यात्रियों के ये बात पता चली तो वे इधर-उधर भागने लगे। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया।

कोच में 36 यात्री थे मौजूद

ट्रेन में C-14 कोच में करीब 36 यात्री मौजूद थे, जिन्हें ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद दमकल टीम को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची दमकल टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में मौजूद एक यात्री ने बताया कि "सुबह 7.10 के लगभग मेरी सीट के नीचे से आग धधकने की आवाज आई तो मैंने लोगों को बताया, इसके बाद सब इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन रुकी तो देखा कि कोच की बैटरी में आग लगी थी, फिलहाल हमें नीचा उतारा गया है और दमकल की टीम आग बुझा रही है।