बेतिया में अग्निशमन पदाधिकारी की हुई मौत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, परिजनों में पसरा मातम

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिला मुख्यालय में तैनात अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। मृतक अधिकारी आरा जिला के रहने वाले थे।
जानकारी अनुसार वह तीन साल से बेतिया मुख्यालय में ही पदस्थापित थे। बताया जाता है कि रात 11 बजे तबीयत बिगड़ने पर बेतिया जीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया।
वहीं गुरुवार की सुबह 4:45 बजे उनकी मौत हो गई। जिला अग्निशमन विभाग कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके पार्थिव शरीर को आरा भेजने की तैयारी हो रही हैं।
तैनात अग्निशमन पदाधिकारी की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।