मुंगेर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी, युवक को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुंगेर  में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी, युवक को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुंगेर : बांका जिले के संग्रामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है। जिसमें गोली लगने से राकेश यादव घायल हो गया है। घटना के बावत राकेश यादव (घायल ) ने बताया की बुधन यादव से हम लोगों का किसी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही थी।

इसी बीच 15 जून को हम बाहर गए थे। जब कल वापस अपने घर आए तो बुधन यादव उसका पुत्र सुदामा यादव एवं सुदामा यादव का साला घर में आकर गाली गलौज करने लगा और घर से बाहर निकालने के लिए बोला। जब इसका विरोध हम लोगों ने किया तो सुदामा यादव ने पहले लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद फिर सुदामा यादव ने अपने कमर से हथियार निकाला और अपने साला के हाथ में दे दिया। उसके बाद सुदामा यादव के साला ने मेरे ऊपर गोली चल दिया।

कहा की इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर हमें मायागंज अस्पताल इलाज के लिए लाया। जहां अभी इलाज जारी है। इस बीच पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks