आरा में पहले दो बाइकों की हुई टक्कर, फिर पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया, हादसे में महिला सहित चार की मौत
ARA : भोजपुर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां होली से पहले सड़क खून से लाल हो गई है। शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
घटना पीरो थाना क्षेत्र के तिवारी डीह गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसी बीच पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक पर सवार कुल 6 लोगों को कुचल दिया। इसमें तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
हुई पीड़ितों की पहचान
मृतकों की पहचान कर ली गई है। बताया गया कि सिकरहटा के नऊवां गांव निवासी संजू देवी पति वीर कुवर ,शिवानी कुमारी पिता वीर कुवर ,ओमजी पिता वीर कुंवर वीर कुवर राम पिता आनन्द राम सभी रिश्तेदार के यहां रोहतास के से जयश्री गांव से बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।
जबकि, अभिषेक कुमार पिता रविन्दर पासवान, अन्टू कुमार पिता उमेश पासवान, तिरोजपुर से पीरो आवास पर बाइक जा रहे थे । इसी दौरान हादसे में दो लोगों की घटनास्थल जान चली गई। जबकि,दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किये। इस वजह से सड़क जाम हो गई। सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाते हुए ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को समाप्त कराया। हालांकि हादसे को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.