चौथे चरण की चुनावी लड़ाई होगी दिलचस्प, दरभंगा में भाजपा के गोपालजी ठाकुर का ललित यादव से सीधी टक्कर

चौथे चरण की चुनावी लड़ाई होगी दिलचस्प, दरभंगा में भाजपा के गोपालजी ठाकुर का ललित यादव से सीधी टक्कर

दरभंगा - चौथे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थमने में महज कुछ ही घंटा शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजीतिक दल अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की जनसभा हुई, तो दूसरी तरफ राजद की ओर खुद तेजस्वी यादव कैम्प पर कामयाबी हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद राजद के नेता अपने अपने जाति के लोगो को गोलबंद करने के लिए चुनावी मैदान में उतर कर महा गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.  

वही समीर महासेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा जहां वैश्य समाज को तीन सीट मिलता था. वही इस बार एक सीट दे कर पैक कर किया दिया गया है. बता दें तेरह मई को चौथे चरण के मतदान को लेकर आज शाम पांच बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा. वही दरभंगा लोकसभा के प्रचार में आखिर दिन मतदाता मालिक को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रोड शो करेंगे. वही इंडिया गठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा जिला में तीन जगह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

वहीं मोरकाही में रोड नहीं बनने पर मतदाता नाराज है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर दल के नेताों ने हमें सड़क बनाने का आस्वासन दिया लेकिन वादा पूरा नहीं किया. कुशेश्वर स्थान के राजेश  का कहना है कि जो भी हमारा रोड बनवाएगा , गांव वाले आंख बंद कर उसका समर्थन करेंगे. इस रोड के बनने से 50 गांव के लोगों को फायदा होगा. शक्तिघाट से लेकर लरझा तक सड़क बनवाने की मांग लोग दशकों से कर रहे हैं.

रिपोर्ट- वरुण कुमार ठाकुर

Editor's Picks