Bihar News: पटना के सिटी सेंट्रल मॉल में घुसे आतंकी ! पुलिस ने चारों तरफ से घेरा, एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद मॉक ड्रिल
Bihar News: पटना के सिटी सेंट्रल मॉल में अचानक 4 से 5 आतंकी घुस गए। पुलिस ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है....

Bihar News: राजधानी पटना में एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। पुलिस सर्तक मोड में है। वहीं आज सुरक्षा और संभावित आतंकी हमले के मद्देनजर रखते हुए शहर को हाईअलर्ट करते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फौरन मोर्चा संभाल लिया। इसी कड़ी में पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया है।
सिटी सेंट्रल मॉल में घुसे आतंकी !
दरअसल, पटना के लोदीपुर स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में 4 से 5 आतंकियों के घुसने की आशंका जताई गई है। घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया गया है और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आतंकियों को न्यूट्रलाइज करने के लिए बिहार पुलिस की स्पेशल टीम के साथ-साथ एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) को भी मौके पर बुलाया गया है। हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह पूरी घटना एक मॉक ड्रिल का हिस्सा थी। जिसे किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी और जागरूकता के तहत अंजाम दिया गया।
पुलिस ने चारों तरफ से घेरा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल पहले से नियोजित थी और इसका मकसद सुरक्षा बलों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था। पिछले कुछ दिनों में भी पटना में इस तरह की मॉक ड्रिल्स का आयोजन किया गया था ताकि आतंकवादी हमलों से निपटने की क्षमता को परखा जा सके। मॉक ड्रिल के दौरान मॉल के आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाद में प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट