घर से बुलाकर दोस्त ने कर दी हत्या, लावारिस लाश समझ कर पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, फोटो से हुआ शिनाख्त, परिजनों में कोहराम
गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी एक युवक को उसके ही दोस्त ने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दिया था। जिसका शव बीते एक अगस्त को शहर के कालेज रोड स्थित चिराई घर के समीप से लावारिस हालत में लाश बरामद करने के बाद पुलिस उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं मृतक युवक की तस्वीर से उनके स्वजन ने युवक की शिनाख्त किया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, रामचंद्रपुर गांव निवासी विशाल सिंह अपने एक दोस्त शहर के लखपतिया मोड़ निवासी सूरज पटेल के साथ घर से शहर में आए थे। इस दौरान वह 31 जुलाई को लापता हो गए। विशाल सिंह की पत्नी ने सूरज पटेल को फोन कर अपनी पति के बारे में पूछताछ किया लेकिन आरोपित सूरज पटेल ने कुछ भी नहीं बताया।
इस दौरान स्वजन लापता हुए युवक विशाल सिंह का शव बीते एक अगस्त को शहर के कालेज रोड स्थित चिराई घर के पास बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी करने के बाद शव को 72 घंटे रखने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं युवक के स्वजन ने थावे थाना में खोजबीन करने के बाद पांच अगस्त को प्राथमिकी कराई।
प्राथमिकी करने के बाद पुलिस खोजबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने चिराई घर के पास से बरामद किए गए शव की फोटो बुधवार को मृतक युवक के स्वजन दिखाई। जिससे मृतक विशाल सिंह के स्वजन ने शिनाख्त कर दिया। वहीं स्वजन ने मृतक विशाल सिंह के दोस्त सूरज पटेल पर हत्या करने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद