आरा में अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका, दो लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर
![आरा में अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका, दो लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर आरा में अपराधियों का तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका, दो लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/26Mar2024/26032024122400-0-fotojet-97.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
आरा- एक तरफ बिहार में जहां लोग रंग से सराबोर हैं वहीं अपराधियों ने भी जम कर तांडव मचाया है. आरा में अपराधियों ने होली के दिन खूनी खेल खेला है. आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने पहले के विवाद को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो लोगों को गोली मार दी,दोनोों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोलीबारी के बाद बेलाउर गांव में सनसनी मच गई है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दो लोगों की गोली लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है.
Editor's Picks