मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, किराना दुकानदार को मारी गोली , हालत गंभीर

मोतिहारी- बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, वहीं मोतीहारी में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाती है और उसके सामने नई चुनौती आ जाती है. वहीं शनिवार को अपराधियों ने फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. शनिवार की रात घात लगाए बदमाशों ने दुकान बंद कर जा रहे किराना व्यवसायी निशाना बनाया है. अपराधियों ने किराना व्यवसाई को गोली मार दी है. मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार पर अपराधियों ने एककिराना दुकानदार को गोली मार दी है. गंभीर स्थिति में दुकानदार का मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि दुकानदार जब अपनी दुकान बंद कर रहे थे उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को दुकानदार अपनी दुकान बंद करे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर गंबीर रुप से घायल कर दिया.