हो जाइए तैयार, जियो-एयरटेल के साम्राज्य को चुनौती देने जल्द आनेवाली है बीएसएनएल की 4जी-5जी यूनिवर्सल सिम, मिलेगी यह सुविधा
PATNA : पिछले महीने भारत में मोबाइल नेटवर्क कंपनियां जियो, एयरटेल और आइडिया में अपने रिचार्ज शुल्क में 25 परसेंट की वृद्धि की थी। जिसके बाद मोबाइल यूजर्स के बीच एकाएक बीएसएनएल की डिमांड बढ़ गई थी। अब बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी तैयारी कर ली है। आनेवाले कुछ महीने में बीएसएनएल भी 4जी और 5जी सिम जारी करने जा रही है।
दूरसंचार विभाग ने शनिवार 10 अगस्त को कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही 4G-5G रेडी यूनिवर्सल सिम (USIM) और ओवर-द-एयर (OTA) लॉन्च करेगी। इस सिम को यूजर्स कहीं भी एक्टिवेट कर सकेंगे।
यूजर्स को मिलेगी अपना नंबर चुनने की छुट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दूरसंचार विभाग ने कहा- 4G और 5G सर्विस के रोलआउट के बाद यूजर्स को बिना जॉग्रफिक रिस्ट्रिक्शन के अपना मोबाइल नंबर चुनने और सिम बदलने में मदद मिलेगी। BSNL ने इस सिम को पायरो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है।
यूनिवर्सल 4G और 5G-रेडी सिम BSNL की रिवाइवल प्लान का हिस्सा है, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल तीसरे रिवाइवल पैकेज में 89,047 करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी थी। इस पैकेज में इक्विटी इन्वेस्टमेंट के माध्यम से BSNL को 4G,5G स्पेक्ट्रम आवंटित करना और इसकी ऑथराइज कैपिटल को ₹1,50,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹2,10,000 करोड़ करना शामिल था।
कर्ज के संकट से जूझ रही है BSNL
पब्लिक सेक्टर टेलिकॉम कंपनी BSNL पिछले कुछ समय से कर्ज के संकट से जूझ रही है। भारत सरकार ने अब तक तीन रिवाइवल पैकेज के माध्यम से कंपनी को सपोर्ट किया है।
बता दें कि जनवरी-2023 में यूनियन IT एंड टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि BSNL अपनी 5G सर्विस 2024 तक शुरू करने की घोषणा की थी।